Hindi, asked by tanishakhandelwal36, 11 months ago

। पत्र-मित्र को नववर्ष की बधाई देते हुए
पत्र लिखो​

Answers

Answered by ridhi22232
6

Answer:

__________

__________ (मित्र का पता)

प्रिय मित्र __________ (मित्र का नाम)

नमस्कार

सर्वप्रथम तुम्हें नव वर्ष की शुभकामनाएं। नया साल तुम्हारे जीवन में बहुत सारी खुशियां लेकर आए। तुम जीवन में और प्रगति करो और ख़ूब फूलो फलो। नये साल पर तुम्हें कुछ अच्छी शुरुआत भी करनी चाहिए।

तुम्हें यह प्रण लेना चाहिए कि तुम आज से रोजाना सुबह जल्दी उठकर घूमने जाओगे। और वहां पर योगाभ्यास इत्यादि शुरू करोगे। क्योंकि मुझे पता चला है कि आजकल _____________ (व्यायाम न करने का कारण जिससे वज़न बहुत बढ़ जाना या और अन्य कारण) गया है जो कि स्वास्थ्य के लिए ठीक नहीं है। मुझे विश्वास है कि तुम मुझे बिल्कुल भी निराश नहीं करोगे।

एक बार फिर से नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं।

तुम्हारा मित्र

__________ (आपका नाम )

Answered by Anonymous
6

Answer

क ख ग गली, क ख ग नगर

क ख ग जिला

01.01.2019

प्रिय मित्र,

मैं आशा करता हूं कि तुम पूर्ण रुप से स्वस्थ हो और मजे में हो। मेरे घर में भी सब ठीक है। तुम्हारी पढ़ाई कैसे चल रही है। कई महिनों से तुमसे वार्तालाप नहीं हो पा रही है। इसका मुझे खेद है। इस पत्र के माध्यम से मैं तुम्हें नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं देता हूं। ईश्वर करें कि तुमको इस साल हर वह खुशी मिले जिसके तुम हकदार हो। दुख की बद्री भी तुम्हारे पास भी न भटके।

ढेर सारे प्यार और मंगलकामनाओं के साथ मैं तुमको नव वर्ष का बधाई इस पत्र के माध्यम से भेज रगा हूं इसे स्वीकार करना।

तुम्हारा मित्र

अ ब स

Similar questions