India Languages, asked by singh4788, 2 months ago

पत्र Please tell the answer ​

Attachments:

Answers

Answered by anjalivashisthvk2
1

Answer :-

425, मुखर्जी नगर, नई दिल्ली।

दिनांक 22 मई, 2021

सेवा में,

सम्पादक महोदय,

नवभारत टाइम्स, नई दिल्ली।

विषय - क्षेत्र के वातावरण को स्वच्छ रखने के लिए आम

जनता को जागरूक करने हेतु ।

महोदय,

मैं आपके प्रतिष्ठित समाचार पत्र के माध्यम से सभी लोगों का ध्यान 'स्वच्छ भारत अभियान की ओर आकर्षित करना चाहती हूँ। गाँधी जी की 145 वीं जयन्ती के अवसर पर प्रधानमन्त्री नरेन्द्र मोदी ने इस अभियान के आरम्भ करने की घोषणा की थी। इस स्वच्छता अभियान में हम सभी भारतीयों का कर्त्तव्य है कि हम इस अभियान को सफल बनाने में अपना सक्रिय योगदान दें। 'स्वच्छ भारत अभियान' वैयक्तिक एवं सामाजिक दोनों स्तर पर अत्यधिक लाभप्रद होगा।

अतः मेरी सभा से अपील है कि इस अभियान को सफल बनाने के लिए स्वयं को, अपने घर को, अपने पड़ोस को, अपने मोहल्ले को, अपने जिले को, अपने राज्य को और अपने देश को स्वच्छ रखने में सहयोग दें।

धन्यवाद।

भवदीया

ऋतिका

Please mark me as Brainalist according to your wish.

Similar questions