पथिक कविता के सभी पद्यांशओ की हिंदी में व्याख्या
Answers
Answered by
1
पथिक कविता रामनिवास त्रिपाठी द्वारा लिखी गयी है । कविता में कवि ने अनेक स्थलों में प्रकृति का मानवीकरण किया है। वह सूर्योदय और रात्रिकाल वातावरण को चित्रित करता है ।
वह सारा सौन्दर्य कवि को स्व-प्रेम कहानी की भांति प्रतीत होता है । कवि स्वय ही इस कहानी का अंग बनना चाहता है ।
कवि आकाश में समुन्द्र में और इस अद्भुत वातावरण में रस जाना चाहता है ।
Similar questions