Hindi, asked by kimpal4647, 1 year ago

पद किसे कहते हैं ? उदाहरण सहित बताइए I

Answers

Answered by Anonymous
2

1 ) पद की परिभाषा / अर्थ / परिचय :-

एक से अधिक वर्ण के समूहों को तो शब्द

कहते है । यही शब्द जब वाक्य में प्रयोग होते

है, तब उसे ' पद ' कहते है।

2 ) पद का उदाहरण :-

काला

-------

• यह अभी स्वतंत्र शब्द है । उसका प्रयोग

अभी वाक्य में नहीं हुआ है । आता यह केवल,

मात्र ' शब्द ' कहा जाएगा ।

काला व्यक्ति भी सुंदर ही होता है ।

-------

• यहां ' काला ' एक पद है । क्योंकि यह एक

वाक्य में प्रयोग या इस्तेमाल हुआ है ।

• यहां काला शब्द नहीं है, बल्कि इसे पद कहा

जाएगा ।

Similar questions