Hindi, asked by Anshuman2247, 3 months ago

पथभ्रष्ट, में कौन सा समास है? १. तत्पुरुष समास २. अव्ययीभाव समास ३. बहुव्रीहि समास ४. कर्मधारय समास.​

Answers

Answered by mad210203
0

पथभ्रष्ट= पथ से भ्रष्ट

Explanation:

  • पथभ्रष्ट, तत्पुरुष समास है |
  • तत्पुरुष समास की परिभाषा के अनुसार जिस शब्द में द्वितीय पद प्रधान हो और उस द्वितीय पर के बीच का कारक चिन्ह जैसे कि का, की, के लिये आदि गायब हो जाता है, तो वहाँ तत्पुरुष समास होता है।
  • जिस समास में उत्तर पद के अर्थ की प्रधानता में द्वितीया से सप्तमी विभक्ति तक का लोप हो , उसे तत्पुरूष समास कहते है पंचमी तत्पुरुष समास के उदाहरण दिये गए हैं |
  • विद्यार्थियों को इनका लिख कर अभ्यास करना चाहिए।
Similar questions