Hindi, asked by sahanaghosh450, 1 month ago

Pathit kavita ke aadhar par Mahadevi Verma ke kavya ki visheshta likhiye

Answers

Answered by mdaadil9933
0

Answer:

उत्तर A. पठित पाठ के आधार पर महादेवी वर्मा की काव्यगत विशेषताओं का वर्णन कीजिए। :::::::::महादेवी वर्मा छायावाद की एक प्रतिनिधि हस्ताक्षर हैं । उनके काव्य का मूलभाव प्रणय है । उनकी कविताओं में उदात्त प्रेम का चित्रण मिलता है । अलौकिक प्रियतम के प्रति प्रणय भावना , नारी सुलभ - संकोच और विरहानुभूति उनके प्रणय के विविध आयाम हैं । महादेवी की कविताओं में सौन्दर्य के विविध रूपों का मनोहर चित्रण हुआ है । उनकी सौन्दर्यानुभूति प्रकृति और मानव - जीवन दोनों की ओर आकृष्ट होती है । जहाँ वे प्रकृति के विभिन्न रूपों में विराट सौन्दर्य के दर्शन करती हैं , वहीं नारी के विविध रूपों का भी उन्होंने चित्रण किया है । स्थूल में सूक्ष्म के दर्शन उनकी सौन्दर्य दृष्टि की विशिष्टता है । हमारे पाठ्यक्रम में निर्धारित महादेवी वर्मा की ' धीरे धीरे उतर क्षितिज से ' शीर्षक कविता में उनकी निम्नलिखित काव्यगत विशेषताएँ देखी जा सकती हैं ( 1 हुए कवयित्री ने जो चित्र उपस्थित किया

Similar questions