Hindi, asked by Harshjaat, 1 year ago

Peom on india people in Hindi

Answers

Answered by rahulmandviya
2
how to type in hindi on this you will get a good poem on google 

जहाँ हर चीज है प्यारी
सभी चाहत के पुजारी
प्यारी जिसकी ज़बां
वही है मेरा हिन्दुस्तां

जहाँ ग़ालिब की ग़ज़ल है
वो प्यारा ताज महल है
प्यार का एक निशां
वही है मेरा हिन्दुस्तां

जहाँ फूलों का बिस्तर है
जहाँ अम्बर की चादर है
नजर तक फैला सागर है
सुहाना हर इक मंजर है
वो झरने और हवाएँ,
सभी मिल जुल कर गायें
प्यार का गीत जहां
वही है मेरा हिन्दुस्तां

जहां सूरज की थाली है
जहां चंदा की प्याली है
फिजा भी क्या दिलवाली है
कभी होली तो दिवाली है
वो बिंदिया चुनरी पायल
वो साडी मेहंदी काजल
रंगीला है समां
वही है मेरा हिन्दुस्तां

कही पे नदियाँ बलखाएं
कहीं पे पंछी इतरायें
बसंती झूले लहराएं
जहां अन्गिन्त हैं भाषाएं
सुबह जैसे ही चमकी
बजी मंदिर में घंटी
और मस्जिद में अजां
वही है मेरा हिन्दुस्तां

कहीं गलियों में भंगड़ा है
कही ठेले में रगडा है
हजारों किस्में आमों की
ये चौसा तो वो लंगडा है
लो फिर स्वतंत्र दिवस आया
तिरंगा सबने लहराया
लेकर फिरे यहाँ-वहां
वहीँ है मेरा हिन्दुस्तां


i hope u liked it do mark brainliest you will find many in balbharti books also 

Answered by gaurav337
0
जहां मन डर के बिना है
और सिर ऊंचा रखा जाता है;
जहां ज्ञान मुक्त है;
जहां दुनिया नहीं है
द्वारा टुकड़ों में टूट गया
संकीर्ण घरेलू दीवारें;
कहां से बाहर आते हैं
सत्य की गहराई;
जहां अथक प्रयास चल रहा है
पूर्णता की ओर इसकी बाहें;
जहां कारण की स्पष्ट धारा
ड्रेरी में अपना रास्ता नहीं खोला है
मृत आदत की रेगिस्तान रेत;
जहां दिमाग आपके आगे आगे बढ़ता है
कभी-कभी बढ़ते विचार और कार्रवाई में-
स्वतंत्रता के स्वर्ग में, मेरे पिता,
मेरे देश को जागने दो।

ye poem mere diary me hai
wale don't report
Similar questions