pet Katkar bachana muhavare ka arth
Answers
Answer:
बचत करने के उद्देश्य से जान-बूझ कर कम खाना; किसी को मिलने वाले धन या मज़दूरी में कमी करना
pet Katkar bachana muhavare ka arth
पेट काटकर बचाना मुहावरे का अर्थ
पेट काटकर बचाना मुहावरे का अर्थ प्रस्तुत है :
मुहावरा : पेट काटकर बचाना
अर्थ : बचल करने के उद्देश्य से अपने बेहद जरूरी खर्चों में भी कटौती करना।
वाक्य प्रयोग : मोहनलाल ने पेट काटकर अपने लड़के सोहन का पढ़ाया लिखाया और आज उसका बेटा एक बड़ा अफसर बन गया है।
व्याख्या :
मुहावरे ऐसे वाक्यांश होते हैं जो अपने आप में एक विशिष्ट अर्थ प्रदर्शित करते हैं। मुहावरे अतीत में घटना घटी किसी घटना या कालक्रम से भी उत्पन्न होते हैं।
मुहावरों के प्रयोग से भाषा शैली सरस, रोचक और प्रभावपूर्ण बन जाती है और उसका असर भी बेहद प्रभावशाली होता है।
मुहावरों का प्रयोग कर अपनी बात को प्रभावशाली ढंग से कहा जा सकता है।
#SPJ3
Learn more:
https://brainly.in/question/54942086
निम्नलिखित मुहावरे का अर्थ देकर वाक्य में प्रयोग कीजिए :
कोख कलंकित करना
https://brainly.in/question/15789294
दिल दुखाना मुहावरा एवं वाक्य