Hindi, asked by siyachittora, 11 months ago

photo ko dekhkar hindi mai kahani likho for 9th class

I will surely mark branliest whose answer best.​

Attachments:

pal918261: sekchili

Answers

Answered by VCutegirl
4
  1. एक बार किसी नगर का राजा बहुत दुखी था उसे उसके तीन प्रश्नों का उत्तर नहीं मिल रहा था सबसे पहला प्रश्न था
  2. मेरे लिए सबसे कीमती समय
  3. दूसरा प्रश्न था मेरे लिए सबसे कीमती व्यक्ति
  4. तीसरा प्रश्न था मेरे लिए सबसे जरूरी काम

वह अपने नगर में घोषणा कर चुका था कि जो भी इन प्रश्नों का उत्तर देगा उसे वह 1000 सोने की मुद्रा भी देगा बहुत सारे लोग हजार सोने की मुद्राओं के लालच में उसके राजमहल पहुंचे कुछ लोगों ने कहा कि सबसे कीमती समय आपको जादूगर के पास जाकर पता चल सकता है क्योंकि भविष्य देख सकते हैं

बाकियों ने कहा आपके लिए सबसे कीमती व्यक्ति आपके सैनिक है क्योंकि वह आपके राज्य को बचाएंगे कुछ नहीं कहा सबसे कीमती व्यक्ति आप के मंत्री हैंऔर कुछ लोगों ने कहा कि सबसे जरूरी काम आपको अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखना चाहिए या अपने सैन्य बल का राजा को किसी भी उत्तर से संतुष्टि नहीं मिली उसने कुछ लोगों से सुना कि गांव के उस पार वाले जंगल में एक बड़ा ही विद्वान व्यक्ति रहता है उसने सोचा क्यों ना उस व्यक्ति से ही अपने प्रश्नों का उत्तर मांग लिया जाए राजा जंगल की तरफ निकला उसने साधारण कपड़े पहने और वहां चल दिया जब वह वहां पहुंचा तो उसने देखा कि वह व्यक्ति अपने घर के पास के एक खेत में हल जोत रहा था उसने उससे कहा कि लाइए मैं आपकी कुछ मदद कर देता हूं उसने उसकी बहुत मदद की सुबह से शाम हो गई फिर उसने कहा कि मैं आपसे कुछ पूछना चाहता हूं उस विद्वान व्यक्ति ने कहा पूछो उसने अपने तीनों प्रश्नों को उस व्यक्ति के सामने रख दिया परंतु उस व्यक्ति ने कुछ नहीं बोला तब राजा चुपचाप जाकर फिर से खेत में हल जोतने लगा अचानक से वहां राजा ने देखा कि उसकी तरफ एक व्यक्ति भागते हुए आ रहा है उसने जब उसे ध्यान से देखा तो उसे देखा कि उस व्यक्ति के पेट से बहुत खून निकल रहा था उसने उससे पूछा कि तुम कौन हो और ऐसी अवस्था में यहां क्या कर रहे हो उसने कहा कि मैं आपका दुश्मन हो जो आपको इस जंगल में मारने आया था मगर आप के सैनिकों ने मुझे पहचान लिया और और मुझे घायल कर दिया तब राजा ने उसकी बड़ी मदद की aur Raja ne uska jo bhi Dharm vrat kiya tha vah Sab se wapas ker diya शेर जब राजा उस विद्वान व्यक्ति के पास गया और उसने फिर से अपने तीनों प्रश्नों को उसके सामने रखा जब उसने कहा तुम्हें जो अपने प्रश्नों का उत्तर मिल गया तब उसने कहा कैसे तब उसे विद्वान व्यक्ति ने कहा कि तुम्हारा सबसे कीमती समय है अब जो तुम अभी करोगे उसी का फल तुम्हें आगे मिलेगा तुम्हारे दूसरे प्रश्न का उत्तर है तुम्हारे साथ रहने वाले लोगतुम्हारे लिए सबसे ज्यादा कीमती तुम्हारे साथ रहने वाले लोग हैं और तीसरे प्रश्न का उत्तर है तुम्हें सब की मदद करनी चाहिए जो भी तुम्हारे साथ है जो भी तुमसे मदद मांगते हैं तुम्हें सब की मदद करनी चाहिए ऐसा कह कर वह विद्वान व्यक्ति वहां से चला गया तब राजा ने दूसरे दिन उस व्यक्ति को अपने दरबार में बुलाया और उसे हजार सोने की मुद्राएं भेट दी


Anonymous: Nice story√
Anonymous: I have reat it in English book2
Similar questions