Hindi, asked by namreeneshaq, 1 year ago

Please give me the summary of aabhushan and mandir aur Masjid summaries in Hindi by Premchand

Answers

Answered by AbsorbingMan
4

MANDIR AUR MASJID

कथा सम्राट प्रेमचंद विश्व के उन विशिष्ट कथाकारों की श्रेणी में गिने जाते हैं। प्रेमचंद की कहानियां हिदी भाषी क्षेत्रें में ही नहीं, संपूर्ण भारत में आज भी पढ़ी, समझी तथा सराही जाती हैं।

इतना ही नहीं विदेशी भाषाओं में भी उन की चुनी हुई कहानियों के अनुवाद हो चुके हैं।

प्रेमचंद ने न केवल खलनायक और शहीदों, गरीबी, कठोर सामाजिक व्यवस्था या जातिगत विषमताओं के बारे में लिखा। उनकी दुनिया, प्रतीत होता है कि काले और सफेद , बुद्धि और हास्य, कोमल विडंबनाओं और लगातार सामाजिक टिप्पणी की चमक से भरी है।

जबकि इसमें प्रेमचंद के पसंदीदा पात्र -  

भांग पीने वाले पंडित, दुखी स्वीपर और अभिमानी ठाकुर है  

अविश्वसनीय रूप से अच्छे पुरुषों की दुनिया है, युवा लड़कियों से प्यार करते हैं, और एक पेनिगिल ब्रैग्गार्ट का आत्म-भ्रम है।

AABHUSHAN

कथा सम्राट प्रेमचंद विश्व के उन विशिष्ट कथाकारों की श्रेणी में गिने जाते हैं। प्रेमचंद की कहानियां हिदी भाषी क्षेत्रें में ही नहीं, संपूर्ण भारत में आज भी पढ़ी, समझी तथा सराही जाती हैं।

इतना ही नहीं विदेशी भाषाओं में भी उन की चुनी हुई कहानियों के अनुवाद हो चुके हैं। इसी प्रासंगिकता के संदर्भ में प्रस्तुत है उन की कहानियों का संग्रह ‘आभूषण’ जिस में नारी मन का आभूषणों के प्रति सहज रुझान उभर कर सामने आया है। ऐसे ही अन्य पारिवारिक एवं सामाजिक अनुभवों पर से पूर्ण अन्य कहानियां भी, जिन्हें आप अवश्य पढ़ना चाहेंगे।

Similar questions