Hindi, asked by Anonymous, 6 months ago

Please Help Guys...
अपने छोटे भाई / बहन को कोरोना संक्रमण से बचने का सुझाव देते पत्र लिखिए ।
Irrelevant will be Reported

Answers

Answered by devip649
2

Explanation:

के एल्बाकर्की में एक ऐसा मामला सामने आया है जिसमें कोरोना वायरस (Coronavirus) के डर से भाई ने ही भाई की हत्या कर दी. यहां कोरोना वायरस से घबराए एक 19 साल के लड़के में अपने छोटे भाई की सिर्फ इसलिए हत्या कर दी क्योंकि उसे डर था कि उसके भाई के जरिए इसे भी कोरोना संक्रमण हो जाएगा. बता दें कि मेक्सिको में भी कोरोना के 251 मामले सामने आ चुके हैं और कई बड़े शहरों में लॉकडाउन की स्थिति बनी हुई है.

डेली स्टार की खबर के मुताबिक एंथनी पेडिला नाम के इस शख्स ने 13 साल के अपने ही चचेरे भाई की कोरोना वायरस से बचने के लिए हत्या कर दी. एंथनी और उसके भाई पैत्रिशियो में काफी दोस्ती थी और उसने करीब 7 महीने पहले एक बंदूक लाकर उसके कमरे में छुपाई थी. हालांकि एंथनी ने पुलिस को बताया कि उसे नहीं पता था कि बंदूक लोडेड है और उसका सेफ्टी कैच नहीं लगा हुआ है.

Answered by pawansaklani4747
3

मेरे प्रिय देशवासियों,

पूरा विश्व इस समय संकट के बहुत बड़े गंभीर दौर से गुजर रहा है।आम तौर पर कभी जब कोई प्राकृतिक संकट आता है तो वो कुछ देशों या राज्यों तक ही सीमित रहता है।लेकिन इस बार ये संकट ऐसा है, जिसने विश्व भर में पूरी मानवजाति को संकट में डाल दिया है।

जब प्रथम विश्व युद्ध हुआ था, जब द्वितीय विश्व युद्ध हुआ था, तब भी इतने देश युद्ध से प्रभावित नहीं हुए थे,जितने आज कोरोना से हैं।

पिछले दो महीने से हम निरंतर दुनिया भर से आ रहीं कोरोना वायरस से जुड़ी चिंताजनक खबरें देख रहे हैं,सुन रहे हैं।

इन दो महीनों में भारत के130 करोड़ नागरिकों ने कोरोना वैश्विक महामारी का डटकर मुकाबला किया है, आवश्यक सावधानियां बरती हैं।

लेकिन,बीते कुछ दिनों से ऐसा भी लग रहा है जैसे हम संकट से बचे हुए हैं,सब कुछ ठीक है।

वैश्विक महामारी कोरोना से निश्चिंत हो जाने की ये सोच सही नहीं है।

इसलिए,प्रत्येक भारतवासी का सजग रहना,सतर्क रहना बहुत आवश्यक है।

साथियों,आपसे मैंने जब भी,जो भी मांगा है,मुझे कभी देशवासियों ने निराश नहीं किया है।ये आपके आशीर्वाद की ताकत है कि हमारे प्रयास सफल होते हैं।आज,मैं आप सभी देशवासियों से, आपसे,कुछ मांगने आया हूं।मुझे आपके आने वाले कुछ सप्ताह चाहिए,आपका आने वाला कुछ समय चाहिए।

साथियों,अभी तक विज्ञान,कोरोना महामारी से बचने के लिए,कोई निश्चित उपाय नहीं सुझा सका है और न ही इसकी कोई वैक्सीन बन पाई है।ऐसी स्थिति में चिंता बढ़नी बहुत स्वाभाविक है।

दुनिया के जिन देशों में कोरोना वायरस का प्रभाव ज्यादा देखा जा रहा है,वहां अध्ययन में एक और बात सामने आई है।

इन देशों में शुरुआती कुछ दिनों के बाद अचानक बीमारी का जैसे विस्फोट हुआ है।इन देशों में कोरोना से संक्रमित लोगों की संख्या बहुत तेजी से बढ़ी है।भारत सरकार इस स्थिति पर, कोरोना के फैलाव के इस ट्रैक रिकॉर्ड पर पूरी तरह नजर रखे हुए है।

हालांकि कुछ देश ऐसे हैं जिन्होंने तेजी से फैसले लेकर,अपने यहां के लोगों को ज्यादा से ज्यादा Isolate करके स्थिति को सँभाला है।भारत जैसे130 करोड़ की आबादी वाले देश के सामने, विकास के लिए प्रयत्नशील देश के सामने,कोरोना का ये बढ़ता संकट सामान्य बात नहीं है।

आज जबबड़े-बड़े और विकसित देशों में हम कोरोना महामारी का व्यापक प्रभाव देख रहे हैं,

तो भारत पर इसका कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा,ये मानना गलत है।

इसलिए, इस वैश्विक महामारी का मुकाबला करने के लिए दो प्रमुख बातों की आवश्यकता है।

पहला- संकल्पऔरदूसरा- संयम।

Similar questions