Hindi, asked by Ishika8198, 1 year ago

Please solve question number 6 and 7

Attachments:

Answers

Answered by mchatterjee
0
६)चिड़िया अगर खेतों का दाना चुग जाएगी तो खेत में कुछ नहीं बचेगा किसानों की मेहनत सब बेकार हो जाएगी। आज हमारे समाज रूपी खेत में बहुत सारे चिड़िया रूपी मनुष्य है जो गरीब के मसीहा बने फिरते हैं और उनका ही खून‌ चूसते हैं।

गरीबी इसलिए हैं‌‌ क्योंकि ‌हम सब अपने में मस्त हैं। कोई नहीं चाहता कि कोई किसी से आगे बढ़ें। यह द्वेष , ईर्ष्यालु रूप मानव से उसकी मानवता छिन लेते हैं। जो समाज को खत्म करने के लिए काफी है। हमें‌ इस परिस्थिति को ठीक करने के लिए एक होना ‌पड़ेगा। सबको साथ लेने में ही भलाई है।

तब न‌ तो चिड़िया दाना चुग पाएंगी और न फसल खराब होगी।

७) कंप्यूटर का मशीनीकरण के युग में बहुत बड़ा योगदान है। कंप्यूटर ने मनुष्य के काम के ‌बोझ को‌ बहुत कम कर दिया है। कार्यलय का हर आंकड़े को वह खुद में समाहित करता है। पल भर में हमें दुनिया की सैर करवा लाता है। गुगल अर्थ ‌के‌ माध्यम से। पहले तो कंप्यूटर एक घर या कुछ स्कूल या आफिस में ‌होता था मगर आज हर सरकारी गैर-सरकारी आफिस में, स्कूल और घरों में कंप्यूटर मौजूद हैं क्योंकि आज इसकी जरूरत बढ़ी है। यह कम दाम में उपलब्ध भी है।
Similar questions