Hindi, asked by anuradha1009, 9 months ago

pls answer for brainliest answer​

Attachments:

Answers

Answered by sohangusain152
3

Answer:

may be matra mistake but hope it will help u

Attachments:
Answered by anushkadhani22
10

1. निश्चित करें की आप क्या चाहते हैं: आपका पहला कदम ये जानना है कि आप क्या पाना चाहते हैं।

2. अपने नियम परिभाषित करें: एक बार यह समझ लेने पर की आप क्या चाहते है, तो आपको इस दिशा में सोचना प्रारम्भ करना चाहिए कि इन लक्ष्यों का आपके लिए क्या अर्थ है।

3. लिख कर गहन विचार करें: जब एक बार आप साधारण लक्ष्य निर्धारित कर चुके हों, तब आपको अधिक निश्चित दिशा में सोचना और उस लक्ष्य पर पहुँचने की योजना बनानी चाहिए|

सलाह

• खुद पर विश्वास रखें।

• खुद से सच बोलें। ऐसी चीजें करके लक्ष्य प्राप्त करना जिन पर आपको गर्व न हो, तब लक्ष्य की प्राप्ति उतनी सुखद नहीं होगी।

• लाओ-ज़े द्वारा कहे इन शब्दों को न भूले : "हज़ारों मील की यात्रा की शुरुवात पहले एक कदम से ही होती है।

• इसे लिख कर रखें। लिखने से विचारों में सुदृढता आती है। अपने लिखे विचारों को देखने वाले चाहे सिर्फ आप ही हों, पर अपने लक्ष्यों को लिखना आपकी लक्ष्य प्राप्ति की मंशा को अधिक बल देता है।

• लक्ष्य रखने वाले दूसरे लोग, चाहे वे आपके जैसे न हो, वे भी आपके लिए बड़ा सहारा बन सकते है। इनसे रोज बात करें। अगर कोई भी व्यक्तिगत रूप से उपलब्ध न हो, किसी ऑनलाइन कम्युनिटी को आजमाएं जहाँ पर लोग लक्ष्य निर्धारित करके एक दूसरे को जवाबदेह बनाते हैं।

Similar questions