Hindi, asked by sparshchoudhary42364, 9 months ago

plz tell me a patra on the topic-अपनी छोटी बहन को योगाभ्यास करने के लिए प्रेरित करते हुए पत्र लिखें जिसमे योग करने के लाभ भी बताए गए हो।(i need it so urgently)
(plz tell me the ans...)​

Answers

Answered by santlalsharma20195
3

Hi guys

परीक्षा भवन,

...............

09 मई 2020

प्रिय बहन सोनी कुमारी,

सस्नेह सचिन कुमार।

तुम्हारा पत्र मिला। तुमने लिखा है कि तुम्हारा पाचन खराब रहता है।

प्रिय बहन! सैर, प्राणायाम तथा व्यायाम आवश्यक है, लेकिन एक तुम हो कि कभी व्यायाम नहीं करते। व्यायाम और प्राणायाम के बहुत लाभ होते हैं। जैसे-शरीर के अंग प्रत्यंग में नए रक्त का संचार होता है। जल्दी-जल्दी सांस लेने के कारण फेफड़े खुलते हैं और उनमें ऑक्सीजन अधिक जाती है, जिससे रक्त शुद्ध होता है।

शरीर की त्वचा के रोम छिद्रों के रास्ते, शरीर में पसीने के रास्ते तथा शरीर के भीतर के विकार बाहर निकल जाते हैं। शरीर की हड्डियों तथा अंगों में लचक पैदा होने के कारण चुस्ती फुर्ती आती है। व्यायाम करने वाला व्यक्ति हमेशा खुश तथा स्वस्थ रहता है, इंद्रियां शुद्ध हो जाती हैं।

व्यायाम अपने सामर्थ्य अनुसार ही करना चाहिए परंतु निरंतर करना चाहिए।

आशा है कि आप नियमित रूप से व्यायाम करेंगे और आपकी शारीरिक सारी समस्याएं तथा मानसिक समस्याएं अपने आप ही दूर हो जाएंगी।

तुम्हारा भाई,

संतलाल शर्मा झिकटिया

लक्ष्मीपुर कोढ़ा कटिहार

बिहार 854105

Similar questions