poem on life without my lil bro in hindi Or eng...for rakshabandhan....
Plz help guys....
Answers
Answered by
1
hii DONT WORRY I WILL HELP U SEE HERE
ये रक्षा बंधन
सबसे बड़ा त्यौहार है
ये रक्षा बंधन
सबसे बड़ा त्यौहार है
बँधवालो राखी
बँधवालो राखी
बहना का इसमें प्यार है
ये रक्षा बंधन
सबसे बड़ा त्यौहार है
इस राखी के बदले में
तुम देश की रक्षा करना
देश द्रोहियों और बहार के
दुसमन से तुम लड़ना
अपने प्यारे भैया से
अपने प्यारे भैया से
ये कहने का अधिकार है
ये रक्षा बंधन
ये रक्षा बंधन
सबसे बड़ा त्यौहार है
कठिन राह में ये राखी
ही देगी साथ तुम्हारा
नेक राह पर चलते
रहना होगा उदय सितारा
नेक काम करने वालो से ो
नेक काम करने वालो से
बगत में संसार है
ये रक्षा बंधन
ये रक्षा बंधन
सबसे बड़ा त्यौहार है
बीत गए जो बीत गए
दिल बीते दिन मत देखो
आने वाले ऐसे जन हो बस
ये सोचो किसी एक के लिए नहीं है
किसी एक के लिए नहीं है सबके
लिए बहार है ये रक्षा बंधन
ये रक्षा बंधन
सबसे बड़ा त्यौहार है
सच पूछो तो इस धरती
पर बहनो की है कमी नहीं
आगे करो कलाई अपनी
अपनों की है कमी नहीं
भाई है बुजदार तो उसकी
भाई है बुजदार तो उसकी
बहना भी बुजदार है
ये रक्षा बंधन
ये रक्षा बंधन
सबसे बड़ा त्यौहार है
सुबह का भुला शाम घर
आये तो भी चलो गनीमत है
धरती तो सबकी कहती है
ये ईश्वर की नीयत है
बलिहारी कच्चे धागे की
बलिहारी कच्चे धागे की
बहका का उधार है
ये रक्षा बंधन
ये रक्षा बंधन
सबसे बड़ा त्यौहार है
इस बंधन की रक्षा
करने वाले लोग फल है
बहन के आशीवाद प्यार
से कितने लोग बढे है
बहन का भाई की खातिर
ममता और दुलार है
ये रक्षा बंधन
ये रक्षा बंधन
सबसे बड़ा त्यौहार है
बँधवालो राखी
बहना का इसमें प्यार है
ये रक्षा बंधन
सबसे बड़ा त्यौहार है.
HOPE IT HELPS U
PLS MARK ME AS BRAINLIST
Similar questions