Hindi, asked by advit123, 1 year ago

Poem on river in hindi.

Answers

Answered by snehaj12161
5

यदि हमारे बस में होता,
नदी उठाकर घर ले आते।

अपने घर के ठीक सामने,
उसको हम हर रोज बहाते।

कूद कूद कर उछल उछलकर,
हम मित्रों के साथ नहाते।

कभी तैरते कभी डूबते,
इतराते गाते मस्ताते।

Answered by tejdeepgoudouvw0i
2
नदी को बोलने दो
शब्द स्वरों के खोलने दो
उसकी नीरव निस्तब्धता
एक खतरे का संकेत है
यह इस बात की प‍ुष्टि है
कि नदी हुई समाप्त
शेष रह गई रेत है


 

 


Similar questions