pradhanarya ke liye charaupcharik patra
Answers
Question = प्रधानाचार्य के लिए औपचारिक पत्र।
पत्र लेखन
औपचारिक पत्र
औपचारिक पत्र होता क्या हैं ?
औपचारिक पत्र उन लोगों को लिखा जाता हैं जिनसे हमारा कोई निजी वास्ता नहीं होता । इस प्रकार के पत्रों का प्रयोग कार्यालयों व सरकारी काम - काजों में होता हैं ।
शिकायत पत्र औपचारिक पत्र का उदाहरण हैं।
आइये हम निम्न उदाहरण के माध्यम से इसे समझते हैं ।
● जैसे - चोट लग जाने के कारण आप स्कूल आने में असमर्थ हैं अतः प्रधानाचार्य को अवकाश के लिए पत्र लिखे ।
नीचे दिए गए को अपने अनुसार लिखें ।
सेवा में ,
श्रीमान प्रधानाचार्य ,
वी. टी. काॅलेज
इलाहाबाद ।
दिनांक =30-06-2018
विषय = चोट लग जाने के कारण स्कूल आने में असमर्थ ।
मान्यवर ,
सविनय निवेदन हैं कि मैं आपके स्कूल के कक्षा 8 का विद्यार्थी हूँ । कल जब में स्कूल से घर वापस लौट रहा था । तभी अचानक एक अनियंत्रित बस से मेरी टक्कर हो गयी । जिसके कारण मेरे पैरों में हल्की - सी चोट लग गई ।
मुझे तुरंत अस्पताल ले जाया गया । जहाँ डाॅक्टर ने मुझे कहीं भी आने - जाने से मना किया और साथ ही 5 दिन तक आराम करने को कहा ।
अतः आपसे विनम्र निवेदन हैं कि चलने में असमर्थ होने के कारण आप मुझे 5 दिन तक अवकाश प्रदान करें । आप पर अति कृपा होगी ।
धन्यवाद ।
आपका आज्ञाकारी शिष्य
( आपका नाम )