Q. यात्रा-वृत्तांत के आधार पर तिब्बत की भौगोलिक स्थिति का शब्द-चित्र प्रस्तुत करें। वह
स्थिति आपके राज्य शहर से किस प्रकार भिन्न है?
Answers
Answer:
तिब्बत के लोग बहुत जल्द ही अपने बन जाते हैं । वह किसी को भी अपने घर के भीतर आने से मना नहीं करते। परंतु चोरी के डर से भिखारियों को शाम के वक्त घर के भीतर नहीं आने देते हैं। वह किसी के लिए भोजन भी तैयार कर देते हैं। वहां भेदभाव जैसी कोई बात नहीं है । वहां की स्त्रियां पर्दा नहीं करती । वहां स्त्रियों को भी पुरुषों के समान अधिकार प्राप्त है।
हमारे राज्य से तिब्बत बहुत ही अलग है । हमारे राज्य में तिब्बत जैसी कोई बात नहीं है । हमारे राज्य में किसी को भी इतनी जल्दी अपना नहीं बनाते हैं ।
hope this will help you.
Mark it as brainliest
Answer:
तिब्बत एक पहाड़ी प्रदेश है। यहाँ बरफ़ पड़ती है। इसकी सीमा हिमालय पर्वत से शुरू होती है। डाँड़े के ऊपर से समुद्र तल की गहराई लगभग 17-18 हज़ार फीट है। पूरब से पश्चिम की ओर हिमालय के हज़ारों श्वेत शिखर दिखते है। भीटे की ओर दीखने वाले पहाड़ों पर न तो बरफ़ की सफ़ेदी थी, न किसी तरह की हरियाली। उत्तर की तरफ पत्थरों का ढ़ेर था।