Q1. आदर्श - निबंध की कौन - कौन सी विशेषताएँ होती है ? किन्ही आठ विशेषताओं को लिखिये ।
Answers
Answered by
22
Answer:
निबंध में शब्दों की संख्या ज्यादा नहीं हो।
निबंध में व्याकरण का उपयोग सही से हो।
निबंध के सारे वाक्य कृम से हो।
निबंध में सटीक बात की गई हो।
निबंध का समापन सही से हो।
निबंध अगर किसी परेशानी पर है, तो उसका उपयुक्त समाधान हो।
निबंध शीर्षक को दर्शाता हो।
निबंध की भाषा सरल हो।
Answered by
1
Q1. आदर्श - निबंध की कौन - कौन सी विशेषताएँ होती है ? किन्ही आठ विशेषताओं को लिखिये ।
आदर्श निबंध की 8 विशेषताएं इस प्रकार हैं :
- एक आदर्श निबंध अपने मूल विषय पर आधारित होना चाहिए। उस विषय से भटकाव नहीं होना चाहिए।
- एक आदर्श निबंध की भाषा सरल एवं स्पष्ट होनी चाहिए ताकि पाठक को आसानी से समझ आए।
- एक आदर्श निबंध में जो भी तथ्य प्रस्तुत किए जाएं वह पूरी तरह प्रमाणिक होने चाहिए।
- आदर्श निबंध में जिन भी घटनाओं का उल्लेख किया जाए, वह भी जांची परखी होनी चाहिए।
- आदर्श निबंध में व्यर्थ की बातों का समावेश नहीं होना चाहिए और निबंध कर्ता का ध्यान मूल विषय पर ही केंद्रित होना चाहिए।
- आदर्श निबंध किसी सार्थक मुद्दे पर होना चाहिए ताकि वह लोगों को जागरूक कर सके।
- एक आदर्श निबंध बहुत अधिक लंबा नही होना चाहिए बल्कि कम शब्दों में ज्यादा बात कहने का प्रयास करना चाहिए ताकि निंबध नीरस न बने।
- आदर्श निबंध में अंत में किसी निष्कर्ष या समाधान को बताना चाहिए ताकि पाठक किसी निर्णय पर पहुंच सके।
#SPJ3
Similar questions