Hindi, asked by BrainlyHelper, 1 year ago

"Question 1 बंसीवारे ललना', 'मोरे प्यारे', 'लाल जी', कहते हुए यशोदा किसे जगाने का प्रयास करती हैं और वे कौन-कौन सी बातें कहती हैं?

Class 7 - Hindi - भोर और बरखा Page 120"

Answers

Answered by nikitasingh79
136
यशोदा माता श्रीकृष्ण को जगाने के प्रयास में उन्हें लाड़ भरे स्वर में ‘बंसी वारे ललना’ , ‘मोरे प्यारे ‘और ‘लाल जी’। कहती हैं। वह उन्हें बताती हैं कि रात बीत चुकी है। बृज क्षेत्र के घर-घर में दही मथा जा रहा है और ग्वालिनों के कंगनों की झंकार फैल रही है। ग्वालों के बच्चे खेलते कुत्ते हुए शोर करने लगे हैं। सब तरफ जय-जय शब्द का उच्चारण होने लगा है।


आशा है कि यह उत्तर आपकी मदद करेगा।।।
Similar questions