Hindi, asked by BrainlyHelper, 1 year ago

"Question 1 छोटे भाई ने अपनी पढ़ाई का टाइम-टेबिल बनाते समय क्या-क्या सोचा और फिर उसका पालन क्यों नहीं कर पाया?

Class 10 - Hindi - बड़े भाई साहब Page 63"

Answers

Answered by nikitasingh79
365
बड़े भाई  द्वारा बुरी तरह डांटे जाने पर छोटे भाई ने अपनी पढ़ाई का टाइम टेबल बना लिया। टाइम टेबल बनाते समय उसने सोचा कि वह खूब मन लगाकर पढ़ाई करेगा और खेलकूद की ओर ध्यान नहीं देगा। उसने टाइम टेबल में खेलकूद का समय भी नहीं लिखा। लेकिन जैसे ही उसने टाइमटेबल का पालन करना चाहा उसे खेलकूद की याद आने लगी। उसे मैदान की हरियाली हवा के हल्के हल्के झोंके तथा कबड्डी व बॉलीबॉल आदि खेलों का आनंद अपनी ओर खींचने लगा। इस कारण छोटा भाई टाइम टेबल बनाकर भी उसका पालन नहीं कर पाया

==========================================================
Hope this will help you...

Answered by shuklaviswesh
174

Answer:

छोटे भाई ने टाइम टेबिल बनाते यह सोचा कि वह मन लगाकर पढ़ाई करेगा और अपने बड़े भाई साहब को शिकायत का कोई मौका न देगा परन्तु उसके स्वच्छंद स्वभाव के कारण वह अपने ही टाईम टेबिल का पालन नहीं कर पाया क्योंकि पढ़ाई के समय उसे खेल के हरे-भरे मैदान, फुटबॉल, बॉलीबॉल और मित्रों की टोलियाँ अपनी ओर खींच लेते थे ।

Similar questions