Hindi, asked by BrainlyHelper, 1 year ago

"Question 2 एक दिन जब गुल्ली-डंडा खेलने के बाद छोटे भाई बड़े भाई साहब के सामने पहुँचा तो उनकी क्या प्रतिक्रिया हुई?

Class 10 - Hindi - बड़े भाई साहब Page 63"

Answers

Answered by nikitasingh79
221
.एक दिन जब छोटा भाई गुल्ली डंडा खेलने के बाद भोजन के समय लौटा तो बड़े भाई साहब उस पर बहुत गुस्सा हुएउन्होंने उसे डांटते हुए कई तरह से समझाने का प्रयास किया। बड़े भाई साहब ने छोटे भाई भाई से कहा कि उसे अपने पास होने का घमंड नहीं करना चाहिए। उन्होंने अनेक घमंडी लोगों और राजाओं के उदाहरण देकर उसे बताया कि घमंड  करने से बड़े से बड़े व्यक्ति का विनाश हो जाता है। उन्होंने उसके परीक्षा में पास होने को भी केवल एक संयोग बताया बड़े भाई साहब ने छोटे भाई को खेलों से दूर रहने की सलाह दी।==========================================================
Hope this will help you..

Answered by diya75873
76

Answer:

छोटा भाई दिनभर गुल्ली-डंडा खेलकर बड़े भाई के सामने पहुँचा तो बड़े भाई ने गुस्से में उसे खूब लताड़ा। उसे घमंडी कहा और सर्वनाश होने का डर दिखाया। उसने उसकी सफलता को भी तुक्का बताया और आगे की पढ़ाई का भय दिखलाया।

Explanation:

So here is your answer

I hope it helps you

Thank you✌✌

Similar questions