Hindi, asked by BrainlyHelper, 1 year ago

"Question 3 बड़े भाई को अपने मन की इच्छाएँ क्यों दबानी पड़ती थीं?

Class 10 - Hindi - बड़े भाई साहब Page 63"

Answers

Answered by nikitasingh79
607
बड़े भाई साहब अपने छोटे भाई से 5 साल बड़े थे। बड़ा होने के नाते वह हर समय यही कोशिश करते थे कि वह जो कुछ भी करे हुए उनके छोटे भाई के लिए एक उदाहरण बन जाएमैं सदा अपने आप को एक आदर्श के रुप में प्रस्तुत करना चाहते थे। उन्हें लगता था कि वह जैसा व्यवहार करेंगे उनका छोटा भाई भी वैसा ही व्यवहार करेगा। अतः अपने छोटे भाई को अच्छी शिक्षा देने की चाह के कारण बड़े भाई साहब को अपने मन की इच्छा दबानी पड़ती थी।==========================================================
Hope this will help you...
Answered by AnanyaApurba567
279

उत्तर:- बड़े भाई होने के नाते वे अपने छोटे भाई के सामने एक आदर्श प्रस्तुत करना चाहते थे। उन्हें अपने नैतिक कर्तव्य का ज्ञान था वे अपने किसी भी कार्यों द्वारा अपने छोटे भाई के सामने गलत उदाहरण रखना नहीं चाहते थे जिससे कि उनके छोटे भाई पर बुरा असर पड़े। इसलिए बड़े भाई साहब को अपने मन की इच्छा दबानी पड़ती थी।

hope it helps

Similar questions