"Question 4 बड़े भाई साहब छोटे भाई को क्या सलाह देते थे और क्यों?
Class 10 - Hindi - बड़े भाई साहब Page 63"
Answers
Answered by
445
.बड़े भाई साहब छोटे भाई को पढ़ने लिखने की सलाह देते थे। उनकी इच्छा थी कि जिस प्रकार वह हर समय पढ़ते रहते हैं उसी प्रकार उनका छोटा भाई भी अपना सारा ध्यान पढ़ाई में लगाएं। उन्हें अपने छोटे भाई का खेलना और इधर उधर बेकार में घूमना अच्छा नहीं लगता था। बड़े भाई साहब चाहते थे कि उन का छोटा भाई पढ़-लिखकर विद्वान बने। इसी कारण वह उसे खेल को छोड़कर पढ़ने की सलाह दिया करते थे।==========================================================
Hope this will help you..,....
Hope this will help you..,....
Answered by
78
Answer:
बड़े भाई साहब छोटे भाई साहब को हमेशा पढ़ाई के लिए परिश्रम की सलाह देते थे। उनके अनुसार एक बार कक्षा में अव्वल आने का तात्पर्य यह नहीं कि हर बार वह ही अव्वल आए। घमंड और जल्दबाजी न करते हुए उसे अपनी नींव मजबूती की ओर ध्यान देना चाहिए। अत: पढ़ाई के लिए सतत अध्ययन, खेल कूद से ध्यान हटाना तथा मन की इच्छाओं को दबाना आदि सलाह वे समय-समय पर देते रहते थे।
Similar questions