"Question 1 इस कविता में मानवीकरण अलंकार का प्रयोग किया गया है? स्पष्ट कीजिए।
Class 10 - Hindi - पर्वत प्रदेश में पावस Page 29"
Answers
Answered by
52
काव्य में जड़ और चेतन तत्वों पर मानवीय भावों, संबंधों और क्रियाओं के आरोप से उन्हें मनुष्य की तरह व्यवहार करते हुए दिखाना ही मानवीकरण अलंकार है।प्रस्तुत कविता में सर्वत्र मानवीकरण अलंकार दिखाई देता है। पर्वत को अपने फूल रूपी नेत्रों से अपना प्रतिबिंब देते हुए चित्रित किया गया है। पर्वतों पर लगे हुए पेड़ों को लक्ष्य प्राप्ति की ओर अग्रसर चिंतामुक्त मनुष्य के समान दिखाया गया है। इसी प्रकार एक अन्य स्थान पर पर्वत को बादलों के पंख लगाकर उड़ते हुए तथा शाल के पेड़ों को भयभीत होकर हंसते हुए चित्रित करके कवि ने इसका सुंदर मानवीकरण किया है।
==========================================================
Hope this will help you...
==========================================================
Hope this will help you...
Answered by
7
Answer:
प्रस्तुत कविता में जगह-जगह पर मानवीकरण अलंकार का प्रयोग करके प्रकृति में जान डाल दी गई है जिससे प्रकृति सजीव प्रतीत हो रही है; जैसे − पर्वत पर उगे फूल को आँखों के द्वारा मानवकृत कर उसे सजीव प्राणी की तरह प्रस्तुत किया गया है।
"उच्चाकांक्षाओं से तरूवर
हैं झाँक रहे नीरव नभ पर"
इन पंक्तियों में तरूवर के झाँकने में मानवीकरण अलंकार है, मानो कोई व्यक्ति झाँक रहा हो।
I hope it help hu
Similar questions