Hindi, asked by BrainlyHelper, 1 year ago

"Question 1 कंचे जब जार से निकलकर अप्पू के मन की कल्पना में समा जाते हैं, तब क्या होता है?

Class 7 - Hindi - कंचा Page 97"

Answers

Answered by nikitasingh79
278
अप्पू को स्कूल जाते समय दुकान पर कंचों का जा़र दिखाई देता है। वह उस दुकान पर चला जाता है। दुकानदार दुकान पर नहीं था। उसे कंचे बहुत अच्छे लगे थे। कंचों का जा़र उसके देखते-देखते बड़ा होने लगा था। बड़ा होते होते जा़र आसमान जितना बड़ा हो गया। उस बड़े जा़र में केवल अप्पू और कंचे थे। वह मज़े से कंचों को बिखेर - बिखेर कर खेल रहा था। अचानक उसे एक तेज़ आवाज सुनाई पड़ती है, जिससे उसकी कल्पना टूट जाती है।

____________________________________

आशा है कि उत्तर आपकी मदद करेगा।।

Answered by Dushant2006
201

कंचे जब घर से निकल कर अप्पू के मन की कल्पना में समा जाते हैं तब यार अचानक बड़ा होने लगता है | अप्पू उस विशाल जार के अंदर आ जाता है और कंचों से खेलने में मग्न हो जाता है | उसके आसपास कोई नहीं होता है जिसके कारण कंचो से खेलने का मजा दुगना हो जाता है |

Similar questions