"Question 1 निम्नलिखित प्रश्न का उत्तर दीजिए- पहले पद में मीरा ने हरि से अपनी पीड़ा हरने की विनती किस प्रकार की है?
Class 10 - Hindi - पद Page 11"
Answers
Answered by
15
मीराबाई श्रीकृष्ण को संबोधित करते हुए कहती हैं श्री कृष्ण आप हमेशा अपने भक्तों का दर्द को दूर करते रहें। वह कहती है कि जब जब भी भक्तों पर कोई भी संकट आया है तब तब श्री कृष्ण ने स्वयं आकर अपने भक्तों के दर्द को दूर किया है। जब कौरवो ने भरी सभा में गणपति को अपमानित करने का साहस किया तो भगवान श्रीकृष्ण ने उस के मान सम्मान की रक्षा की। इसी प्रकार भक्त प्रह्लाद के लिए नरसिंह अवतार धारण किया, हाथी की मगरमच्छ से रक्षा की। श्री कृष्णा से इन सभी दृष्टांतों के द्वारा हुए मीराबाई ने अपनी पीड़ा को भी हरने की विनती की है।==========================================================
Hope this will help you....
Hope this will help you....
Similar questions