Question 10:
प्रेमचंद के व्यक्तित्व को उभारने के लिए लेखक ने जिन विशेषणों का उपयोग किया है उनकी सूची बनाइए।
Class 9 NCERT Hindi Kshitij Chapter प्रेमचंद के फटे जूते
Answers
Answered by
100
‘प्रेमचंद के फटे जूते’ लेखक हरिशंकर परसाई द्वारा रचित एक व्यंग रचना है। इसमें लेखक ने प्रेमचंद के फटे हुए जूते एवं उनके साधारण कपड़े जिसमें वे फोटो खिंचवाने भी चले जाते हैं, का वर्णन किया है। लेखक ने प्रेमचंद की सादगी का वर्णन करते हुए समाज में फैली दिखावे की परंपरा पर व्यंग किया है।
उत्तर :-
प्रेमचंद के व्यक्तित्व को उभारने वाले निम्न विशेषणों का प्रयोग इस पाठ में किया गया है जो निम्न प्रकार है-
१. मोटे कपड़े
२. युग- प्रवर्तक
३. फटे जूते
४. उपन्यास सम्राट
५.घनी मूछें
६. महान कथाकार
७. चिपकी कनपटी
८. साहित्यिक पुरखे
९. जनता के लेखक
आशा है कि यह उत्तर आपकी मदद करेगा।।
उत्तर :-
प्रेमचंद के व्यक्तित्व को उभारने वाले निम्न विशेषणों का प्रयोग इस पाठ में किया गया है जो निम्न प्रकार है-
१. मोटे कपड़े
२. युग- प्रवर्तक
३. फटे जूते
४. उपन्यास सम्राट
५.घनी मूछें
६. महान कथाकार
७. चिपकी कनपटी
८. साहित्यिक पुरखे
९. जनता के लेखक
आशा है कि यह उत्तर आपकी मदद करेगा।।
Answered by
33
heya डियर !!
यहाँ आपका answer हैं ।
________________________
● प्रेमचंद के फटे जूते एक व्यंग्य रचना हैं । जिसके रचनाकार महान लेखक श्री हरिशंकर परसाई जी हैं ।
प्रेमचंद एक सादगी पसंद व्यक्ति थे । जो दिखावे की दूनिया से अपरिचित थे । उन्हें दिखावा नहीं भाता था । यहाँ तक कि वे फोटो खिचवाने फटे - पूराने पोशाक पहने ही चले जाते हैं ।
लेखक परसाई जी ने इसी बात को व्यंग्य के रुप में प्रस्तुत कर समाज को दिखावे की दूनिया से परिचित करवाया है ।
लेखक प्रेमचंद के व्यक्तित्व को उभारने के लिए निम्न विशेषणों का उपयोग किया है ===>
● पूराने कपड़े ।
● जनता के लेखक ।
● महान कथाकार ।
● फटे जूतों से उँगलियों का दिखना ।
● उपन्यास सम्राट ।
● युग - प्रवर्तक ।
● साहित्यिक पुरखे ।
इत्यादि ।
_________________________
hope !! यह ans. आपकी मदद करेगा ।
धन्यवाद ।
यहाँ आपका answer हैं ।
________________________
● प्रेमचंद के फटे जूते एक व्यंग्य रचना हैं । जिसके रचनाकार महान लेखक श्री हरिशंकर परसाई जी हैं ।
प्रेमचंद एक सादगी पसंद व्यक्ति थे । जो दिखावे की दूनिया से अपरिचित थे । उन्हें दिखावा नहीं भाता था । यहाँ तक कि वे फोटो खिचवाने फटे - पूराने पोशाक पहने ही चले जाते हैं ।
लेखक परसाई जी ने इसी बात को व्यंग्य के रुप में प्रस्तुत कर समाज को दिखावे की दूनिया से परिचित करवाया है ।
लेखक प्रेमचंद के व्यक्तित्व को उभारने के लिए निम्न विशेषणों का उपयोग किया है ===>
● पूराने कपड़े ।
● जनता के लेखक ।
● महान कथाकार ।
● फटे जूतों से उँगलियों का दिखना ।
● उपन्यास सम्राट ।
● युग - प्रवर्तक ।
● साहित्यिक पुरखे ।
इत्यादि ।
_________________________
hope !! यह ans. आपकी मदद करेगा ।
धन्यवाद ।
Similar questions