"Question 2 निम्नलिखित प्रश्न के उत्तर (50-60 शब्दों में) लिखिए− आपके विचार से कौन-से ऐसे मूल्य हैं जो शाश्वत हैं? वर्तमान समय में इन मूल्यों की प्रांसगिकता स्पष्ट कीजिए।
Class 10 - Hindi - पतझर में टूटी पत्तियाँ Page 122"
Answers
Answered by
20
मेरे विचार में ईमानदारी, सत्य बोलना, अहिंसा, एक दूसरे से प्रेम भाव , सदाचार, परिश्रम करना , निरंतर कार्य करते रहना, मानव धर्म का पालन करना, देश और समाज के प्रति निष्ठावान रहना, दूसरों की सहायता करना आदि शाश्वत मूल्य है।वर्तमान समय में जबकि सब जगह भ्रष्टाचार, अनाचार, हिंसा ,द्वेष ,आलसीपन, कदाचार आदि दुर्भाव का बोल बाला है । हम इन शाश्वत मूल्य को अपनाकर अपना, अपने परिवार समाज तथा देश का नाम ऊंचा कर सकते हैं । ये शाश्वत मूल्य कि हमें अच्छा मार्ग दिखा सकते हैं।
================================================================================================================================
आशा है कि यह उत्तर आपकी मदद करेगा।
================================================================================================================================
आशा है कि यह उत्तर आपकी मदद करेगा।
Similar questions