Hindi, asked by BrainlyHelper, 1 year ago

"Question 3 निम्नलिखित प्रश्न के उत्तर (50-60 शब्दों में) लिखिए− अपने जीवन की किसी ऐसी घटना का उल्लेख कीजिए जब− (1) शुद्ध आदर्श से आपको हानि-लाभ हुआ हो। (2) शुद्ध आदर्श में व्यावहारिकता का पुट देने से लाभ हुआ हो।

Class 10 - Hindi - पतझर में टूटी पत्तियाँ Page 122"

Answers

Answered by nikitasingh79
38
१.एक बार जब एक सज्जन हमारे घर का दरवाजा खटखटा रहे थे। मैंने बाहर जाकर देखा वह पिताजी के बारे में पूछ रहे थे मैंने उन्हें बैठक में बैठाया और पिताजी को बुला लाया। तुम सज्जन के जाने के बाद पिताजी ने मुझे डांटा और कहा कि बिना मुझसे पूछे किसी को भी अंदर मत लाया करो। मैंने काम अच्छा किया था परंतु मुझे फल उसके अनुसार नहीं मिला।

इसके विपरीत एक बार मैं कक्षा का काम करके नहीं गया । तब अध्यापक जी ने पूछा कि काम क्यों नहीं किया तो मैंने स्पष्ट उत्तर दे दिया कि कल मेरी तबीयत खराब थी। मेरे सत्य बोलने पर अध्यापक जी ने मुझे कोई सज़ा नहीं दी।यह मेरे सत्य बोलने का अच्छा फल था।


२.

एक बार मैं अपनी दुकान पर बैठा हुआ था। पिताजी कहीं गए हुए थे । एक ग्राहक कुछ सामान लेने आया। उसका कुल मूल्य ₹2000 बना । ग्राहक इस पर कुछ छूट जाता था। मुझे ज्ञात था कि सामान की बिक्री पर हमें लगभग 30% लाभ हो रहा है। मैंने उसे 10% की छूट दे दी। इस प्रकार मैंने अपने आदर्शों की रक्षा करते हुए अपनी व्यवहारिकता से लाभ लिया और ग्राहक को भी खुश कर दिया। अब वह व्यक्ति सदा हमारी दुकान से ही सामान खरीदता है।


================================================================================================================================

आशा है कि यह उत्तर आपकी मदद करेगा।
Answered by nikitapipada
1

Answer:

ccovid-19 के कारण माता-पिता घर पर अपने बच्चों को समय दे पाते हैं उसके कारण बच्चों का ध्यान बहुत अच्छे से पढ़ाई में लगता है उसके कारण बच्चों की पढ़ाई बहुत अच्छी होती है

Similar questions