Hindi, asked by BrainlyHelper, 1 year ago

"Question 3 हिंदी के एक प्रसिद्ध कवि सुमित्रानंदन पंत ने संध्या का वर्णन इस प्रकार किया है- संध्या का झुटपुट- बाँसों का झुरमुट- है चहक रहीं चिड़ियाँ टी-वी-टी--टुट्-टुट् ऊपर दी गई कविता और सर्वेश्वरदयाल जी की कविता में आपको क्या मुख्य अंतर लगा? लिखिए।

Class 7 - Hindi - शाम - एक किसान Page 65"

Answers

Answered by nikitasingh79
21
इन दोनों कविताओं में प्रकृति चित्रण है। लेकिन दोनों में बहुत बड़ा अंतर है। सुमित्रानंदन पंत जी की कविता में प्रकृति का सजीव चित्रण है जबकि सर्वेश्वर दयाल सक्सेना की कविता में मानवीकरण है। इससे प्रकृति का सजीव चित्रण किया गया है। इस कविता में कवि ने किसान के रूप में जाने की शाम के प्राकृतिक दृश्य का सुंदर वर्णन किया है।

==================================================================================

आशा है कि यह उत्तर आपकी मदद करेगा।।।
Answered by 21479091
1

Explanation:

के बारे में वह प्रकृति के बारे में बता रहे हैं और यह सुमित्रानंदन पंत जी बॉस के बारे में बताने और सुमित्रानंदन पंत जी की कविता में गर्मी के बारे में बताया गया है और सुनो सरदार जी कविता में ठंडी का वर्णन है

Similar questions