Hindi, asked by BrainlyHelper, 1 year ago

"Question 3 निम्नलिखित का आशय स्पष्ट कीजिए − इस बस्ती ने न जाने कितने परिंदों-चरिंदों से उनका घर छीन लिया है। इनमें से कुछ शहर छोड़कर चले गए हैं। जो नहीं जा सके हैं उन्होंने यहाँ-वहाँ डेरा डाल लिया है।

Class 10 - Hindi - अब कहाँ दूसरे के दुख से ... Page 115"

Answers

Answered by nikitasingh79
27
यह पंक्तियां पाठ ‘अब कहां दूसरे के दुख से दुखी होने वाले’ से ली गई है इसके लेखक निदा फ़ाज़ली हैं।

लेखक आशय है कि बढ़ती हुई आबादी के कारण मनुष्य ने अनेक बस्तियों को बसाना शुरू कर दिया है। बस्तियों के बसाने के लिए उस जंगलों को काट डाला है जिससे जंगलों में रहने वाले पशु पक्षी बेघर हो गए हैं। बस्तियों ने इन पशु-पक्षियों से उनका घर छीन लिया है। इनमे से कुछ पशु पक्षी लोगों के बचने के कारण शहर छोड़कर चले गए हैं। जो नहीं जा पाए उन्होंने इधर-उधर अपने रहने की जगह बना ली है । ये पशु-पक्षी इन बस्तियों के आसपास से मंडराते रहते हैं।
================================================================
आशा है कि यह उत्तर आपकी मदद करेगा
Similar questions