Hindi, asked by BrainlyHelper, 1 year ago

"Question 4 आपको कई बार लगता होगा कि आप कई छोटे-मोटे काम (जैसे-घर की पुताई, दूध दुहना, खाट बुनना) करना चाहें तो कर सकते हैं। ऐसे कामों की सूची बनाइए, जिन्हें आप चाहकर भी नहीं सीख पाते। इसके क्या कारण रहे होंगे? उन कामों की सूची भी बनाइए, जिन्हें आप सीखकर ही छोड़ेंगे।

Class 7 - Hindi - आश्रम का अनुमानित व्यय Page 139"

Answers

Answered by nikitasingh79
69
इन कामों को मैं चाहकर भी नहीं सीख पाया-


१. घर की पुताई

२.खाट बुनना

३.दूध दूहना

४.झाड़ू लगाना

५. रोटी बनाना


इन सब कामों को न सीखने के कारण’:


१. इन कामों में मेरा मन नहीं लगता था।


२.मैं आलसी था।


३.मैंने माता-पिता की बात नहीं मानी।


मैं निम्नलिखित कार्यो को सीखकर ही दम लूंगा:


१. रोटी बनाना


२.खेती करना


३.घर की सफाई करना


४.कपड़े धोना

Answered by swathi9993
28

Explanation:

पुताई, घर बनाना, दूध दुहना आदि कार्य कठिन होते हैं। अतः इन्हें सीखना कठिन है। मोटर साइकिल चलाना, कम्प्यूटर पर काम करना तथा कार चलाने का कार्य करना चाहेंगे।

Similar questions