"Question 4 अनपढ़ होते हुए भी हरिहर काका दुनिया की बेहतर समझ रखते हैं। कहानी के आधार पर स्पष्ट कीजिए।
Class 10 - Hindi - हरिहर काका Page 19"
Answers
Answered by
41
हरिहर काका कथावाचक के पड़ोसी थे। वह बहुत समझदार व्यक्ति थे। उनके तीन भाई थे। तीनों भाइयों का अपना परिवार था। हरिहर काका ने 2 शादियां की थी लेकिन दोनों पत्नियों से उनकी कोई भी औलाद नहीं थी। दोनों पत्नी अभी जल्दी स्वर्ग सिधार गई थी। लोगों ने उन्हें तीसरी शादी के लिए कहा लेकिन उन्होंने अपनी बढ़ती उम्र और धार्मिक संस्कारों के कारण इंकार कर दिया था। इस प्रकार तीनों भाइयों का उनके हिस्से के खेतों का अधिकार था। शुरू में हरिहर काका कि घर में उचित देखभाल हुई। भाइयों ने भी काका की देखभाल की जिम्मेदारी अपनी पत्नियों पर डाल दी थी। बाद में उनकी पत्नियों ने हरिहर काका की देखभाल में आनाकानी शुरू कर दी। हरिहर काका को बहुत दुख हुआ। उनके दुखी और कोमल हृदय का लाभ ठाकुरबाड़ी के महंत ने उठाना आरंभ कर दिया। उन्होंने काका को अपना अगला जन्म सुधारने के लिए अपने खेत ठाकुरबारी के नाम लिखने के लिए कहा। हर हर भाइयों को भी जब इस बात की खबर लगी तो उन्होंने भी काका पर दबाव डालना आरंभ कर दिया। हरिहर काका सभाव के सीधे व्यक्ति थे परंतु उन्हें दुनिया का बहुत ज्ञान था। वह जानते थे कि भाइयों और महंत द्वारा उनकी आवभगत करना केवल स्वार्थ और लालच पर आधारित है। वह अपने जीवित रहते हुए अपने खेत किसी के भी नाम नहीं करना चाहते थे। उन्होंने ऐसे बहुत से लोगों को देखा था जिन्होंने जीवित रहते हुए अपना सब कुछ अपने परिवारों के नाम लिख दिया और बाद में उन्हें पछताना पड़ा। उनके अनुसार यदि जीवित रहते अपनी जायदाद दूसरों के नाम लिख दो तो बाद में उन्हें कोई नहीं पूछता इसलिए वह जीवित रहते अपने खेत किसी के भी नाम ही लिखना चाहते इससे लगता है कि अनपढ़ होते हुए भी उन्हें दुनिया का बहुत अच्छी से ज्ञान था।==========================================================
Hope this will help you....
Hope this will help you....
Similar questions