Hindi, asked by BrainlyHelper, 1 year ago

"Question 4 छोटे भाई के मन में बड़े भाई साहब के प्रति श्रद्धा क्यों उत्पन्न हुई?

Class 10 - Hindi - बड़े भाई साहब Page 64"

Answers

Answered by nikitasingh79
510
परीक्षा में दूसरी बार भी पास होने पर छोटा भाई पढ़ाई लिखाई से दूर हो गया। एक दिन जब वह एक पतंग के पीछे दौड़ रहा था तो बड़े भाई साहब ने उसे पकड़ लिया। उन्होंने उसे बुरी तरह डांटा। बड़े भाई साहब ने उसे बताया कि केवल किताबी ज्ञान पर लेने से कोई महान नहीं बन जाता बल्कि जीवन की समझ अनुभव से आती है। बड़े भाई साहब छोटे भाई को बड़े ही सुंदर ढंग से समझाते हैं कि पढ़ लिख कर पास होना और जीवन की समझ होना दोनों अलग-अलग बातें हैं। परीक्षा में केवल पास होना ही बड़ी बात नहीं है अभी तो अच्छे बुरे समय में अपने आप को उसके अनुसार ढाल लेना बड़ी बात है। बड़े भाई साहब उसे अपनी माता दादा और हेडमास्टर साहब का उदाहरण देकर समझाते हैं कि जीवन में अनुभव की अधिक आवश्यकता है और उनके पास उससे कहीं ज्यादा अनुभव है। बड़े भाई साहब की ऐसी ज्ञान वाली  बातों को सुनकर छोटे भाई के मन में उनके प्रति श्रद्धा उत्पन्न हो गई थी

==========================================================
Hope this will help you..,.....
Answered by dishapendharetjis10c
51

Answer:

बड़े भाई ने छोटे भाई को प्रभावित करने के लिए अनुभव और बड़प्पन का महत्त्व समझाया। उसने बताया कि आदमी को तजुर्बे से समझ आती है, पढ़ने-लिखने से नहीं। उसे बड़ा होने के कारण अपने बड़े भाई पर श्रद्धा हो गई।

please mark brainliest

Similar questions