"Question 7 बताइए पाठ के किन अंशों से पता चलता है कि − (क) छोटा भाई अपने भाई साहब का आदर करता है। (ख) भाई साहब को ज़िंदगी का अच्छा अनुभव है। (ग) भाई साहब के भीतर भी एक बच्चा है। (घ) भाई साहब छोटे भाई का भला चाहते हैं।
Class 10 - Hindi - बड़े भाई साहब Page 64"
Answers
ख)बड़े भाई साहब अपने छोटे भाई को उनके उदाहरण देकर घमंड ना करने और जीवन में आगे बढ़ने को प्रेरित करते हैं। जब वह छोटे भाई को अपनी माता, दादा और हेड मास्टर साहब के बारे में बताते हैं तो उनके द्वारा कही गई तर्कपूर्ण एवं सटीक बातों से पता चलता है कि उन्हें जिंदगी का अच्छा अनुभव है।
ग)पाठ के आख़िर में जब भाई साहब एक पतंग की डोर को उछालकर पकड़ लेते हैं हैं और हॉस्टल की ओर बढ़ते हैं तो उन के इस व्यवहार से पता चलता है कि बड़े भाई साहब के भीतर भी एक बच्चा है।
घ)छोटे भाई साहब को समय-समय पर पढ़ने लिखने की ओर ध्यान लगाने के लिए कहते हैं। वह उसे समझाते हुए कहते हैं कि वह उसे किसी भी हाल में गलत रास्ते पर चलने नहीं देंगे। भाई साहब स्वयं एक आदर्श बन कर लेखक को जीवन में परिश्रम करने की शिक्षा देते हैं। उनकी डांट के पीछे भी उनका उद्देश्य लेखक का भला जाना है। इससे पता चलता है कि बड़े भाई साहब छोटे भाई साहब का बना चाहते हैं।==========================================================
Hope this will help you..,.....
Answer:
Answer
(क) पतंगबाजी के समय बड़े भाई ने समझाया कि वह बड़ा है, उसे गलत राह पर नहीं जाने देगा। वह भले ही फेल हो जाए पर छोटे भाई को फेल नहीं होने देगा। यह सुनकर छोटे भाई के मन मे बड़े भाई के लिए आदर भर आया।
(ख) बड़े भाई को ज़िंदगी का बड़ा अनुभव है। वे जानते हैं कि दादा ने अपनी मेहनत की कमाई से कुशलता से परिवार पालन किया है। वह यह भी जानते हैं कि अपनी इच्छाओं पर काबूकरके ही वह छोटे भाई को ठीक रख सकते हैं।
(ग) बड़े भाई साहब छोटे भाई को समझा रहे थे, उसी समय एक पतंग कट कर आई। छोटा भाई उसे लूटने दौड़ा परन्तु लम्बे होने के कारण बड़े भाई ने लूट ली। वे हॉस्टल की ओर दौड़े। ये उनके भीतर बच्चा होने का प्रमाण है।
(घ) बड़े भाई साहब छोटे भाई को ज़्यादा खेलने के लिए डाँटते, उसका भला बुरा समझाते, गलत-सही को समझाते। वह चाहते थे कि उनका छोटा भाई ठीक रहे और अव्वल आए।