Hindi, asked by BrainlyHelper, 1 year ago

"Question 1 आशय स्पष्ट कीजिए − इम्तिहान पास कर लेना कोई चीज़ नहीं, असल चीज़ है बुद्धि का विकास।

Class 10 - Hindi - बड़े भाई साहब Page 64"

Answers

Answered by nikitasingh79
237
प्रस्तुत पंक्ति बड़े भाई साहब का कथन है। वह अपने छोटे भाई को समझाते हुए कहते हैं कि परीक्षा में पास होना कोई बड़ी बात नहीं है। बड़ी बात तो बुद्धि का विकास करना है। यदि कोई व्यक्ति अनेक परीक्षाएं पास कर ले किंतु उसे अच्छे बुरे में अंतर करना ना आए तो उसकी पढ़ाई व्यर्थ है। पुस्तकों को पढ़कर उसके ज्ञान से अपनी बुद्धि का विकास करना ही असली विद्या है।==========================================================
Hope this will help you..,.....

Answered by naveensscom
76

बड़े भाई साहब इम्तिहान पास होने को बहुत महत्व नहीं देते थे। वे कहते थे कि किताबे रट के पास हो सकते हैं परन्तु जीवन के अनुभवों और बुद्धि के विकास से इंसान बुद्धिमान बनता है।

Similar questions