Hindi, asked by BrainlyHelper, 1 year ago

"Question 2 आशय स्पष्ट कीजिए − फिर भी जैसे मौत और विपत्ति के बीच भी आदमी मोह और माया के बंधन में जकड़ा रहता है, मैं फटकार और घुडकियाँ खाकर भी खेल-कूद का तिरस्कार न कर सकता था।

Class 10 - Hindi - बड़े भाई साहब Page 64"

Answers

Answered by nikitasingh79
85
प्रस्तुत वाक्य छोटे भाई का है। वह अपने बड़े भाई से छुपकर खेलने जाया करता था। उसे पता था कि यदि उसके भाई साहब को पता चल जाएगा तो वह उसे बुरी तरह डांटेंगे किंतु छोटे भाई को खेल कूद से इतना अधिक प्यार था कि वह चाहकर भी खेलकूद को नहीं छोड़ सकता था। लेखक कहता है कि जिस प्रकार मौत और विपत्ति से घिरा वह मनुष्य भी मोह माया के बंधनों से नहीं निकल पाता उसी प्रकार बड़े भाई साहब की डांट खाकर भी छोटा भाई अपने खेलकूद को नहीं छोड़ सकता था। वह अपने खेल कूद के कारण अनेक प्रकार की डांट फटकार सहन करता था लेकिन खेल कूद का प्यार छोड़ पाना उसके लिए संभव नहीं था।==========================================================
Hope this will help you...
Answered by sharavani
39

Explanation:

मनुष्य यह भली - भाँति जानता है विपत्तियाँ और मौत जीवन में अवश्यंभावी है फिर भी आदमी मोह और माया से स्वंय को अलग नही कर पाता। उसी प्रकार छोटे भाई यह भली - भाँति जानता था की खेलकुद के बाद उसे बड़े भाई की फटकार सहनी पड़ेगी परंतु वह स्वंय को खेलकुद से रोक नही पाता था

Hope this will help u!!!!!!!!!"☺☺

Similar questions