Hindi, asked by BrainlyHelper, 1 year ago

"Question 3 आशय स्पष्ट कीजिए − बुनियाद ही पुख्ता न हो तो मकान कैसे पायेदार बने?

Class 10 - Hindi - बड़े भाई साहब Page 64"

Answers

Answered by nikitasingh79
232
इस पंक्ति से लेखक का आशय है की किसी भी मजबूत मकान के लिए मजबूत नींव का होना आवश्यक है। यदि नींव कमजोर होगी तो उस पर बना मकान  भी कमजोर ही होगा। नींव जितनी मजबूत होगी उस पर बना मकान भी उतना ही मजबूत होगा। उसी तरह किसी भी मजबूत व्यक्तित्व के निर्माण के लिए उसकी नींव का बहुत बड़ा योगदान होता है। अतः नींव को मजबूत बनाना चाहिए।==========================================================
Hope this will help you....

saeedahmadansari: very good apps
Answered by JackelineCasarez
13

इन पंक्तियों के ज़रिये लेखक कहना चाहते हैं की एक मज़बूत इमारत के लिए उसकी नींव अर्थात बुनियाद का मज़बूत होना आवश्यक है।

Explanation:

   "बुनियाद...पायेदार बने"

भावार्थ: इन पंक्तियों के द्वारा लेखक कहना चाहते हैं कि जिस प्रकार एक मज़बूत इमारत के लिए उसकी नींव का पुख्ता होना ज़रूरी है, उसी प्रकार एक व्यक्ति को जीवन में सफल बनने के लिए शिक्षा रूपी नींव का मज़बूत होना अत्यंत जरूरी है।

जिस प्रकार नीव की मज़बूती ईमारत की मजबूती तय करती है, उसी प्रकार अच्छी शिक्षा यह तय करती कि व्यक्ति जीवन में कितना सफल और कितना अच्छा इंसान बनता है।

Learn more: आशय स्पष्ट कीजिए

brainly.in/question/30001311

Similar questions