Hindi, asked by BrainlyHelper, 1 year ago

"Question 4 लाल ताऊ किस प्रकार बाकी पात्रों से भिन्न है?

Class 7 - Hindi - पापा खो गए Page 60"

Answers

Answered by nikitasingh79
77
लाल ताऊ की आवाज बहुत मीठी थी। वह भजन गाते थे जिससे सारा वातावरण सुहाना हो जाता था । लाल ताऊ अपने पेट में बहुत से लोगों की बातें छुपा कर रखते थे। उन्हें आजकल के बच्चों पर भी क्रोध आता था जो स्कूल में न जाकर अपना सर में कंचे खेलने में लगाते हैं ।‌लाल ताऊ के अनुसार ऐसे बच्चे माता पिता के धन को व्यर्थ समझते हैं। उनके साथ सख्ती से निपटना चाहिए। लाल ताऊ कोमल हृदय भी है । वह लड़की को घबराए हुए देखकर उसे ढांढस बंधाते  हैं। इस तरह लाल ताऊ अन्य पात्रों से भिन्न है।


==========================================≠=======================================

आशा है कि यह आपकी मदद करेगा।।।।।
Answered by Suryapratap579
53

Answer: लाल ताऊ पढ़ा लिखा और बुद्धिमान था। वह जीवन रूप में अपना जीवन जीता था।

Explanation: शायद ये आपकी मदद करे।

Similar questions