"Question 5 नाटक में बच्ची को बचानेवाले पात्रों में एक ही सजीव पात्र है। उसकी कौन-कौन सी बातें आपको मज़ेदार लगीं? लिखिए।
Class 7 - Hindi - पापा खो गए Page 60"
Answers
Answered by
109
नाटक में बच्ची को बचाने वाले पात्रों में एकमात्र कौआ ही सजीव पात्र है । जब लाल ताऊ के भजनों की आवाज से रात में उसकी नींद खुल जाती है तो वह चिढ़ कर बोलने लगता है जो कि काफी मज़ेदार लगता है। उसने अपनी बुद्धिमानी से बच्ची को बचाने का उपाय निकाला । उसने जो भी तरकीब निकाली वह सब अकलमंदी से भरी हुई थी इसलिए मुझे कौआ बहुत मजेदार लगा।
==================================================================================
आशा है कि यह उत्तर आपकी मदद करेगा।।।।
==================================================================================
आशा है कि यह उत्तर आपकी मदद करेगा।।।।
Answered by
12
नाटक में एकमात्र सजीव पात्र ‘कौआ’ है। वह काफ़ी होशियार है। उसने लड़की को बचाने में अहम भूमिका निभाई थी। उसे सामयिक घटनाओं का पूरा ज्ञान है और समाज के अच्छे-बुरे लोगों की भी पहचान है। दुष्ट आदमी से बच्ची को बचाने के लिए वही सबसे पहले भूत-भूत चिल्लाता है। उसी की योजनानुसार बालिका को उठानेवाला दुष्ट व्यक्ति भूत के डर से बालिका को छोड़कर भाग जाता है और उसी के परामर्श से बच्ची को सकुशल घर पहुँचाने के लिए पुलिस के आने का इंतजार करते हैं। जब यह सोचा जाता है कि अगर पुलिस नहीं आई तो क्या होगा? तो कौआ ही लैटरबक्स को बड़े-बड़े अक्षरों में ‘पापा खो गए’ लिखने व सबको यह कहने कि किसी को इस बच्ची के पापा मिले तो यहाँ आने की सलाह देता है। अतः बच्ची को बचाने के प्रयास में कौआ मुझे मजेदार लगा।
Similar questions