"Question 5 हेडमास्टर शर्मा जी ने पीटी साहब को क्यों मुअतल कर दिया?
Class 10 - Hindi - सपनों के-से दिन Page 30"
Answers
Answered by
234
मास्टर प्रीतम चंद उन्हें पीटी और चौथी कक्षा को फारसी पढ़ाते थे। बच्चों के लिए फारसी भाषा अंग्रेजी से भी कठिन थी। फारसी पढ़ाते हुए उन्हें अभी 1 सप्ताह हुआ था कि उन्होंने चौथी कक्षा के छात्रों को एक शब्द रूप याद करके लाने अगले दिन सुनाने का आदेश दिया। डर के मारे सारे बच्चे सारा दिन शब्द रूप याद करते रहे परंतु वह उन्हें याद नहीं हुआ। अगले दिन कोई भी बच्चा शब्द रूप नहीं सुना पाया। पीटी साहब ने अपने साथ व्यवहार के अनुरूप बच्चों को झुककर टांगों में से बाएं निकालकर कान पकड़ने की सजा सुनाइए। कमजोर बच्चे तीन-चार मिनट में ही थकने लगे। हेडमास्टर शर्मा जी ने जब यह दृश्य देखा तो उनसे सहन नहीं हुआ उन्होंने पीटी साहब को बच्चों के साथ बुरा व्यवहार करने पर मुअत्तल कर दिया।
==========================================================
Hope this will help you...
==========================================================
Hope this will help you...
Answered by
150
Answer:एक दिन मास्टर प्रीतमचंद ने कक्षा में बच्चों को फ़ारसी के शब्द रूप याद करने के लिए दिए। परन्तु बच्चों से यह शब्द रूप याद नहीं हो सके। इस पर मास्टर जी ने उन्हें मुर्गा बना दिया। बच्चे इसे सहन नहीं कर पाए कुछ ही देर में लुढ़कने लगे। उसी समय नम्र ह्रदय हेडमास्टर जी वहाँ से निकले और बच्चों की हालत देखकर उत्तेजित हो गए और इस प्रकार की क्रूरता को बच्चों के प्रति सहन नहीं कर पाए और पीटी मास्टर को उन्होंने तत्काल मुअत्तल कर दिया।
Similar questions
Social Sciences,
8 months ago
Accountancy,
8 months ago
English,
8 months ago
Hindi,
1 year ago
Hindi,
1 year ago
English,
1 year ago