Hindi, asked by BrainlyHelper, 1 year ago

"Question 7 निम्नलिखित प्रश्न का उत्तर दीजिए − झरने किसके गौरव का गान कर रहे हैं? बहते हुए झरने की तुलना किससे की गई है?

Class 10 - Hindi - पर्वत प्रदेश में पावस Page 28"

Answers

Answered by nikitasingh79
210
झरने कल कल की ध्वनि से पर्वत के गौरव का गान करते प्रतीत हो रहे थे। कवि ने बहते हुए झरने की तुलना मोतियों की लड़ियों से की है। कवि के अनुसार बहते हुए झरने में झाग  के मोटे-मोटे बुलबुले बन रहे थे जो मोतियों के समान लग रहे थे। इसी कारण कवि ने बहते हुए झरने की तुलना मोतियों की लड़ियों से की है।
==========================================================

Hope this will help you...
Answered by Ankeshdhami1234
54

Answer: झरने अपनी कल-कल, छल-छल करती आवाज़ से लगता है मानो पर्व के गौरव का गान करते प्रतीत हो रहे है। झरने अपने तीव्र बहते जल की स्वात शुभ्र झाग के कारण मोती की लड़ियो की माला जैसे  सुन्दर प्रतीत हो रहे हैं।  ये झरने कवि की नस-नस में मादकता उत्पन्न  कर रहे हैं।

Similar questions