Hindi, asked by BrainlyHelper, 1 year ago

"Question 7 पूरे घर में इफ़्फ़न को अपनी दादी से विशेष स्नेह क्यों था?

Class 10 - Hindi - टोपी शुक्ला Page 44"

Answers

Answered by nikitasingh79
105
इफ़्फ़न को अपने पूरे परिवार से प्यार था परंतु उसे अपनी दादी से बहुत ज्यादा स्नेह था। उसकी अम्मी और बहन उसे डांटती थी। उसकी छोटी बहन भी उसे बहुत परेशान करती थी। अब्बू भी कभी-कभी घर को कचहरी समझकर अपना निर्णय सुना दिया करते थे। घर में केवल एक दादी ही थी जिन्होंने कभी उसका दिल नहीं दुखाया था और ना ही कभी उसे डांटा था। रात को सोते समय उसे कई कहानियां सुनाती थी। दादी की पूर्वी बोली में उसे गाने सुनना अच्छा लगता था। दादी के पास उसकी हर शिकायत का उपाय होता था इसलिएइफ़्फ़न अपनी दादी से बहुत प्यार करता था।
==========================================================

HOpe this will help you...
Answered by gopalbhatia463
1

Answer:

पूरे घर में इफ़्फ़न को अपनी दादी से ही विशेष स्नेह था। प्यार तो उसे अपने अब्बू, अम्मी, अपनी बाजी तथा छोटी बहन से भी था, पर ये सभी उसे कभी-कभार तो डाँट ही देते थे। दादी ने उसका दिल कभी नहीं दुखाया। वह रात को उसे तरह-तरह की कहानियाँ भी सुनाया करती थी इसलिए वह अपनी दादी से बहुत प्यार करता था।

please mark as brainleast answer

Similar questions