Hindi, asked by pdash1804, 1 year ago

quotes on newspapers in hindi

Answers

Answered by Anonymous
1

अख़बार हमारे ज़िन्दगी का हिस्सा, जो खबर दे एक व्यक्ति जैसा

पढने की हो अगर कोई चाहत, अखबार उठाये देगा यह राहत

आप ज़िन्दगी को खास बनाये, रोज अख़बार पढने की आदत बनाये

है अख़बार जब हाथ में आता, देश – दुनिया की यह खबर पहुंचाता

ज्ञान उसका हर रोज बढाये, अख़बार पढने का जो नियम बनाये

न्यूज़पेपर है हम सबकी जान, खबर देता और रखता है मान

सुबह – सुबह जो रोज है आता, हर दिन रोज नयी खबर लाता

न्यूज़पेपर जिसका नाम है, यह जानकारी का भंडार है

जब हर खबर की पोल है खुलती, तभी सच्ची खबर हमें पढने को मिलती

हर दिन बेहतर बनाता है, अख़बार जब पढने को मिल जाता है

जैसे अच्छीखबर यह देता है, वैसे ही बुरी खबर भी देता है

खबरों का है यही बाजार, साइकिल की घंटी मतलब आया अखबार

Similar questions