R.T/Practice Sheet Class: III Date of Distribution: Subject: Hindi (II.lang) Date of submission: Lesson/Topic: 2 रूपा डरी नहीं 1) विलोम शब्द लिखिए । i) चुस्त x _________ ii) एक x _____________ iii) दूर x _________ iv) होश x ______________ 2) वचन बदलकर लिखिए । i) गन्ना _____________ ii) खेत ____________ ii) रस्सी ____________ iv) लड़की ___________ 3) निम्न शब्दों का वाक्यों में प्रयोग करो । i) लड़की - ii) आदमी - iii) गाँव - 4. खाली जगह भरो । i) स्वरों की ध्वनि को ___________ कह्ते हैं । ii) वर्णों के मेल से _____________ बनते हैं । 5) इन शब्दों को सही रूप में लिखिए । 1 ) सकूल - ___________ 2 ) करप्या - ________ 6.उचित शब्द से वाक्य पूरा कीजिये I 1 ) रूपा एक _______ लड़की थी I 2 ) रात के समय स्कूल के पास एक ________ रुकी I 3 ) भागते हुए रूपा की नजर एक _______ पर पड़ी I 7. इन संयुक्त व्यंजनों का प्रयोग करके दो-दो शब्द लिखो । i ) म्म :- ii ) न्न :- iii ) त्त :- 8. पर्यायवाची शब्द लिखो । i ) चौकसी :- ii ) चौकन्ने :- 9. रु और रू शुरू होने वाले दो - दो शब्द लिखो । i ) रू :- ii ) रू : - 10. एक शब्द में उत्तर दीजिये । 1 ) रूपा मनीष को ढूँढते हुए कहाँ पहुँची ? 2 ) मनीष किसको बुला लाया ? 3) पुलिस किसको गिरफ्तार करना चाहती थी ? 4 ) जो मुसीबतों का डटकर मुकाबला करते हैं , वे क्या कहलाते है ? 5 ) डाकू के बारे में दो वाक्य लिखो ?
Answers
Answered by
1
brother plzz ask me in Malayalam i dont known Hindi bro
Similar questions