Hindi, asked by pv1247479, 1 year ago

राग-रंग का क्या अर्थ है ।​

Answers

Answered by shishir303
5

¿ राग-रंग का क्या अर्थ है ?

‘राग-रंग’ का अर्थ है, आनंद उत्सव मनाना। यानि आनंद-मंगल का उत्सव मनाना। किसी विशेष अवसर पर जब हर्षोल्लास से भरा हुआ कोई कार्यक्रम किया जाता है, उत्सव मनाया जाता है, जिसमें गीत-संगीत की महफिल हो, रंग भरा वातावरण हो, तब कहा जाता है कि राग-रंग वाला उत्सव मना रहे हैं।

ऐसा उत्सव जिसमें गीत-संगीत, गाना-बजाना आदि किया जाए और रंग भरा माहौल हो चारों तरफ का वातावरण रंग भरा हो।

सरल अर्थ में कहें तो रंग राग-रंग से मतलब, ऐसे वातावरण से है जो गीत-संगीत युक्त रंग भरा हर्षोल्लास से युक्त वातावरण हो।

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

Similar questions