Political Science, asked by avanijain4122, 11 months ago

राज्य निर्वाचन आयोग को स्पष्ट कीजिए।

Answers

Answered by omkarnathjha1020
1

Answer:

निर्वाचन आयोग की रचना लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम, 1950 व 1951के प्रावधानों के अधीन होती है ।

➡ 73वें एवं 74 वें संविधान संशोधन अधिनियम 1992 के अधीन प्रत्येक राज्य में पंचायती राज संस्थाओं एवं शहरी निकायों के चुनाव निष्पक्ष व समय पर करवाने हेतु प्रथक से राज्य चुनाव आयोग की व्यवस्था की गई है।

➡ राज्य की पंचायतों के समस्त निर्वाचनों एवं नगरपालिकाओं के समस्त निर्वाचनों अधीक्षण, निर्देशन और नियंत्रण भारत सरकार के संविधान अनुच्छेद 243-k और अनुच्छेद 246-ZA के द्वारा राज्य निर्वाचन आयोग में निहित है।

➡ इसका प्रमुख राज्य निर्वाचन आयुक्त होता है।

➡ इसकी नियुक्ति राज्यपाल द्वारा की जाती है तथा उन्हें उच्च न्यायालय के न्यायाधीश की तरह संसद द्वारा महाभियोग प्रस्ताव पारित करने पर राष्ट्रपति द्वारा पद से हटाया जा सकता है।

➡ भारतीय संविधान के अनुच्छेद 243-K के अधीन राज्य निर्वाचन आयोग( SEC) का गठन जुलाई 1994 में किया गया।

➡ यह एक सदस्य आयोग है। आयोग में एक सचिव भी होता है। राज्य निर्वाचन आयोग एक सांविधिक निकाय है

➡ राजस्थान में प्रथम चुनाव आयुक्त अमर सिंह राठौड़ थे जिन्होंने 1 जुलाई 1994 को अपना पदभार संभाला, द्वितीय श्री नेकराम भसीन, तीसरे निर्वाचन आयुक्त श्री इंद्रजीत खन्ना बनाए गए। चर्तुथ निर्वाचन आयुक्त श्री एके पांडे थे ।

➡ इनका कार्यकाल कार्य ग्रहण की तिथि से 5 वर्ष या 65 वर्ष की आयु (जो पहले हो) होता है ।

➡ 5 वें निर्वाचन आयुक्त श्री राम लुभाया है।

➡ राज्य में नगर निकाय के चुनाव सर्वप्रथम 1964 में स्वायत्त शासन विभाग द्वारा कराए गए।

Similar questions