Hindi, asked by Architverma3475, 10 months ago

राजकुमारी अपने पिता रत्नसिंह को दुर्ग से विदा करते समय किस प्रकार की वेश-भूषा में थी?

Answers

Answered by RvChaudharY50
1

Answer:

अपने पिता को दुर्ग से विदा करते समय राजकुमारी रत्नवती मर्दानी पोशाक धारण करके एक बलिष्ठ अरबी घोड़े पर सवार थीं। उसकी कमरबन्द में पेशकब्ज, पीठ पर तरकश और हाथ में धनुष था। वह अपने चंचल घोड़े को स्थिर करने के लिए उसकी लगाम को बलपूर्वक खींच रही थीं।

उसका अश्व क्षण भर के लिए भी स्थिर नहीं रहना चाहता था । इस प्रकार राजकुमारी एक शक्तिशाली योद्धा की भाँति ऐसे सुशोभित हो रही थी मानो वीररस ही साक्षात् खड़ा हो।

Similar questions