राजनीतिक सिद्धांत क्या है
Answers
Answer:राजनीतिक दर्शन (Political philosophy) के अन्तर्गत राजनीति, स्वतंत्रता, न्याय, सम्पत्ति, अधिकार, कानून तथा सत्ता द्वारा कानून को लागू करने आदि विषयों से सम्बन्धित प्रश्नों पर चिन्तन किया जाता है : ये क्या हैं, उनकी आवश्यकता क्यों हैं, कौन सी वस्तु सरकार को 'वैध' बनाती है, किन अधिकारों और स्वतंत्रताओं की रक्षा करना सरकार का कर्तव्य है, विधि क्या है, किसी वैध सरकार के प्रति नागरिकों के क्या कर्त्तव्य हैं, कब किसी सरकार को उकाड़ फेंकना वैध है आदि।
Explanation: MARK ME AS THE BRAINLIEST
Answer
राजनीतिक सिद्धांत हमें उन अवधारणाओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद करता है जिन्होंने हमारी राजनीति को आकार दिया है जिसमें स्वतंत्रता, समानता, दायित्व, लोकतंत्र एवं न्याय शामिल हैं महत्वपूर्ण रूप से राजनीतिक सिद्धांत राजनीति विज्ञान का वह हिस्सा है जो इस बात की पड़ताल करता है कि एक बेहतर राजनीति दुनिया कैसे दिखेगी
Explanation:
don't forget girv a thankyou